मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने कहा है कि मौत के बाद जीवन या स्वर्ग-नर्क जैसी किसी चीज का कोई अस्तित्व नहीँ है। उन्होने कहा है कि ऐसी अवधारणाएं परियों के किस्से-कहानियों की तरह हैं और ये उन लोगों के लिए है, जो मौत से डरते हैँ। 'द गार्डियन' को दिए गये साक्षात्कार में 'ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम' के लेखक ने कहा कि जब मस्तिष्क अपने आखिरी समय में होता है तो उसके बाद ऐसा कुछ नहीँ होता। हॉकिंग 21 साल की उम्र से ही मोटर न्यूरान बीमारी का इलाज करा रहे हैं। उन्होने कहा, मैं पिछले 49 सालो से जल्द मरने की संभावना के साथ जी रहा हूं, लेकिन मुझे मरने की कोई जल्दबाजी नहीं हैं।
और अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: The Guardian: Stephen Hawking: 'There is no heaven; it's a fairy story'
और अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें: The Guardian: Stephen Hawking: 'There is no heaven; it's a fairy story'
