अव्वल कंपनी में शुमार सोनी ने पिछले दिनों दुनिया में अब तक का पहला दोहरी स्क्रीन क्षमता वाला अपना टैबलेट कम्प्युटर लांच किया। समाचार पत्र हिंदुस्तान’ में छपी उस खबर को मैने यहाँ अपने पाठको के लिए सँजो दिया हमेशा के लिए, पेश है वो कटिंग। पढ़िये और दूसरों को भी बताइये। और मेरी यह कोशिश आपको कैसी लगी? मुझे भी बताना न भूलिएगा

1 تعليقات

अच्छी जानकारी ! और प्रूफ के साथ भी, इसी तरह अपना संग्रह बढ़ाते रहिए। हम आपके साथ हैं।
أحدث أقدم