दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी इंटेल कार्पोरेशन के प्रमुख पॉल ओटेलिनी ने इंटेल डेवलपर फोरम 2011 को संबोधित करते हुए एक ऐसे कम्प्युटर को प्रस्तुत किया, जो भविष्य में भारत जैसे देशों में कम्प्युटर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। विद्युत ऊर्जा की कमी से जूझते इस जैसे अन्य देशों के लिए इंटेल ने जिस नए कम्प्युटर का अनावरण किया है। वो सौरऊर्जा से चलने वाली एक डाक टिकट के आकार के चिप से चलता है। कम्प्युटर चलाने के लिए बिजली की खपत को कम करने की कोशिशों का जिक्र करते हुए पॉल ने बताया कि इंटेल कार्पोरेशन भविष्य की कई तकनीकों पर काम कर रही जिससे अगले दस सालों में कम्प्युटरों की बिजली क्षमता 300 गुना तक सुधर जाएगी।

2 تعليقات

मुझे ऐसे ही किसी विकल्प कि तलाश थी। इस कम्प्युटर का इंतज़ार रहेगा । देखते हैं कब आएगा मार्केट में।
‏قال Always Unlucky
धन्यवाद् अपना वक़्त निकल कर मेरे ब्लॉग पर टिपण्णी करने के लिए, आपका ब्लॉग काफी अच्छा है, आशा है की इसी तरह कुछ बेहतरीन पढ़ने मिलेगा आपके ब्लॉग से, आपके ब्लॉग को मै अभी से follow कर रहा हूँ .

Girls & Guys these days have gone wild for uploading a picture on Face book .
Take a look here facebook profile pick
أحدث أقدم