आपने अक्सर पत्र-पत्रिकाओं के विज्ञापनों में देखा होगा एक छोटा
सा चौकोर चित्र जिसमें अजीब सी लाइनें और ढेर सारे बिंदु बने रहते हैं और उसके बगल
या नीचे लिखा रहता है अपने मोबाइल के कैमरे से इसकी फोटो लें।
इसी को बोलते हैं क्यू॰ आर॰ कोड यानि ‘क्लिक रिस्पॉन्स कोड’ यह कोड ‘बारकोड’ जैसा ही होता है। इसकी एक जानकारी समाचार पत्र ‘हिंदुस्तान’ में प्रकाशित हुई थी। इसे मैंने आपके लिए यहाँ संकलित कर दिया है। आशा हैं यह जानकारी आपको पसंद आएगी।
इसी को बोलते हैं क्यू॰ आर॰ कोड यानि ‘क्लिक रिस्पॉन्स कोड’ यह कोड ‘बारकोड’ जैसा ही होता है। इसकी एक जानकारी समाचार पत्र ‘हिंदुस्तान’ में प्रकाशित हुई थी। इसे मैंने आपके लिए यहाँ संकलित कर दिया है। आशा हैं यह जानकारी आपको पसंद आएगी।
