Dennis Ritchie
जी हाँ यह महीना बहुत ही Depressed करने वाला रहा है। Steve Jobs के बाद अब 70 वर्षीय Dennis Ritchie भी चले गए। रिची जिन्होने 1970 के दशक में हमारे कम्प्युटर को C++ जैसी भाषा से अवगत कराया था, का विगत दिनों उनके निवास पर निधन हो गया। कम्प्युटर की अति लोकप्रिय सी प्रोग्रामिंग भाषा लिखने वाले कम्प्युटर महारथी डेनिस रिची अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उन्होने यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के विकास में जो महत्वपूर्ण योगदान दिया है उससे हम लोग हमेशा लाभान्वित होते रहेंगे।
रिची को बर्कले हाइट्स, न्यू जर्सी स्थित उनके घर में मृत पाया गया। Dennis Ritchie के भाई बिल ने मीडिया को बताया कि प्रोस्टेट कैंसर के इलाज़ के बाद बीते कुछ वर्ष में रिची का स्वास्थ्य खराब रहता था और वे अकेले रह रहे थे। रिची ने 70 के दशक में C प्रोग्रामिंग भाषा का विकास किया, जो आज भी लोकप्रिय है।

Post a Comment

और नया पुराने