इस फरेबी दुनिया में,
मुझे दुनियादारी नही आती !
झूठ को सच साबित करने की
मुझे कलाकारी नही आती !
सुर्खियों में बने रहने की,
मुझे चाटुकारी नही आती !
जिसमें सिर्फ मेरा हित हो,
मुझे वो समझदारी नही आती !
शायद मैं इसीलिए पीछे हूं,
मुझे होशियारी नही आती !
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी
मगर 'यारो मुझे गद्दारी नही आती' !