इंटरनेट पर एक साइट है, ‘फलाना डॉट कॉम। (मैं उस साइट का ब्रांड एम्बेस्डर नहीं हूँ, तो साइट का प्रचार भी मुझ से न हो पाएगा।) पिछले दिनों एक कार्यवश मैंने भी उस साइट पर विजिट किया। अच्छी तरह खँगालने के बाद उसके रचयिता को मन ही मन आभार दिये बिना नहीं रहा गया। अभी उन्हें मेल नहीं किया है, लेकिन ऐसे व्यापक ज्ञान के लिए उन्हें एक धन्यवाद का मेल जरूर लिखूंगा।

मैंने देखा कि उस बंदे ने एक छोटे से विषय को लेकर इतनी गहरी और विस्तृत साइट बनाई है, जो उसकी डीप नॉलेज को अपने आप बयां करती है, वाकई यह अपने आप में सुखद व आश्चर्यजनक है, उस विषय पर ऐसा एक भी पॉइंट उसने मिस नहीं किया, जिसके न रहने पर किसी को भी उस विषय पर परेशानी हो। यहां जानकारी के लिए बता दूँ उस फील्ड में इसे माइक्रो ब्लॉगिंगकहते है।

और आज का समय ऐसे ही विषय पर अपनी पकड़ निरंतर बनाए रखने का है। फेसबुक आकाओं का ज्ञान मुझे उस ज्ञान के आगे पानी कम चाय जैसा लगने लगा। यहां हिन्दी में कुछ अच्छा लिखने वाले लोग फेसबुक पर धर्म, विज्ञान, राजनीति, हास्य और न जाने कौन-कौन से विषयों पर हाथ आजमाए दिखते हैं। लेकिन उनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक ही विषय को पकड़ कर लिखते हैं। उनकी पोस्ट पढ़ने में आनंद के साथ ज्ञान भी मिलता है। इसका एक ही कारण समझ में आया, कि उनका अपने विषय पर गहरी पकड़ है

सभी जानते हैं कि विज्ञान छोटा विषय नहीं है, इसकी ढेरों शाखायें हैं। सिर्फ एक शाखा पर ध्यान केन्द्रित कर के लिखिएगा तो अनलिमिटेड लेख हो जाएंगे आपके पास। अगर इस विषय पर हाथ आज़मा रहे है तो थोड़ा ध्यान से सोच-समझ कर आजमाइए। आपके चार लेखों से न यह दुनिया बदलेगी न ही आपको याद रखेगी। और न ही मानव जाति को कुछ हासिल होगा।

बदलाव के विषय पर बात की जाए तो मेरी समझ में आज तक ये नहीं आया कि किसी को बदलना ही क्यों है? जरूरत क्या है इसकी? भाई, रे! ये दुनिया ऐसे ही चलती रहेगी यहां कुछ नहीं बदलने वाला। बदलेगा तब, जब कोई उल्का ही टकरा जाए...

हम सब को अपना काम निरंतर करते रहना है, और जो भी करते रहना है उस विषय में गहराई तक पकड़ रखना निकट भविष्य के लिए भी बहुत जरूरी है। क्योंकि आने वाले समय में आपका मुक़ाबला AI (Artificial Intelligence) से होने वाला है। 2019 में ही मैंने एक ऐसे रोबॉट के बारे में पढ़ा था जो एक बच्चे के होमवर्क को पलक झपकते पूरा कर देता है यानि कि ऐसी डिवाइसे बन चुकी हैं जो लगातार इंटरनेट से जुड़ी होने के साथ अपने आप में ज्ञान का भंडार हैं। और आप भी वही कर रहे हो, अपने तरीके से लोगों को ज्ञान परोसने का काम। बस इसमें से किसी को बदलने का ख्याल अपने दिमाग से एकदम निकाल दीजिये।

Post a Comment

और नया पुराने